टीएनपी डेस्क: राजधानी रांची समेत राज्य भर में लोग गर्मी से बेहाल है. राज्य का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. तेज धूप, गर्म हवाओं के कारण लोगों का अपने घर से निकलना मुहाल हो गया है. इस बार गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है. झारखंड के कई जिलों में तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक राज्य में जबरदस्त हीट वेब चलेगी. वहीं तापमान में अभी दो-तीन डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है. मंगलवार को रांची का तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं सबसे गर्म जिले में पलामू रहा. पलामू जिले का तापमान 47 डिग्री पहुंच गया. आज बुधवार को भी राज्य में उमस भरी गर्मी रहेगी. कई ज़िलों में हीट वेब को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दोपहर 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक लोगों को घर से निकलने से मना किया गया है.
आज का तापमान
आज रांची में अधिकतम तापमान 40 डिग्री, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ ,साहिबगंज में 42 डिग्री, कोडरमा, गढ़वा, लातेहार, पलामू में अधिकतम तापमान आज 40 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग खूंटी, गुमला में अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.