टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले दो दिनों से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हल्की बारिश और तेज हवाओं की वजह से झारखंड वासियों को प्रचंड गर्मी और लू से राहत तो मिली थी, लेकिन मौसम विभाग ने फिर से 4 जून से झारखंड में गर्मी और लू चलने की संभावना जताई है. वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो झारखंड के अधिकांश जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चली, जिसकी वजह से मौसम ठंडा रहा.
राजधानी रांची का मौसम 8 जून तक शुष्क और ड्राई ही रहेगा
वहीं रविवार को अधिकतम तापमान की बात की जाए तो सबसे अधिक तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में दर्ज किया गया. वहीं राजधानी रांची के तापमान में रविवार के दिन तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे रांचा का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मौसम विभाग की माने तो राजधानी रांची का मौसम 8 जून तक शुष्क और ड्राई ही रहेगा. वहीं आज के मौसम की बात की जाए तो आज झारखंड के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
4 जून से राजधानी समेत सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार रहने का अनुमान
आपको बताये कि 4 जून से राजधानी समेत सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. वहीं रविवार के दिन झारखंड के अधिकांश जिले में हल्की बारिश तो वहीं कई जिलों में अच्छी खासी बारिश देखी गई. वही जमशेदपुर की बात की जाए तो जमशेदपुर में 2 घंटे ही बारिश हुई लेकिन 2 घंटे की बारिश में ओलावृष्टि भी हुई. वहीं तेज हवाएं चली, जिससे कई जगह पर बड़ें पेड़ सड़क के बीच गिर गये, जिससे आवागमन में लगों को परेशानी हुई.
पढ़ें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
वही आज यानी सोमवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी झारखंड के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.मौसम विभाग की माने तो 8 जून तक रांची का मौसम शुष्क और ड्राई ही रहेगा.वहीं आज सोमवार यानी 3 जून को पलामू प्रमंडल को छोड़कर झारखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है, वही बारिश के साथ वज्रपात की स्थिति भी देखी जायेगी.इसके साथ ही साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.जिससे लोगों को सावधान रहने की जरुरत है.