टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देश की कई हिस्सों झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में बारिश हो रही है.आईएमडी की ओर से अगले 7 दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. वही झारखंड में भी इन दिनों लागातार बारिश देखी जा रही है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और दक्षिण पश्चिम मानसून झारखंड में पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है इसकी वजह से झारखंड के कई हिस्सों में बारिश देखी जा रही है.
आज भी झारखंड में होगी बारिश
मौसम विभाग की माने तो आज यानी बुधवार के दिन भी झारखंड में अच्छी बारिश देखी जाएगी. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती परिसंचरण और दक्षिण पश्चिम मानसून अच्छा खासा असर कई राज्यों में दिखाएगा. वही आज वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.जिसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वज्रपात को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट
आज झारखंड के कई जिलों में वज्रपात की संभावना जताई गई है.जिसे देखते हुए लोगों को खास तौर पर अलर्ट किया गया है. और लोगों को बारिश के दौरान घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. वही किसानों को खास हिदायत दी गई है कि बारिश के समय खेतों में बिल्कुल भी ना जाए वर्ना यह खतरनाक साबित हो सकता है.