टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची सहित अधिक्तम जिलों में बारिश देखने को मिली वहीं मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है जिसका असर आज और कल यानी 5 और 6 जुलाई को झारखंड में देखने को मिलेगा. जिसकी वजह से झारखंड के अधिक्तम जिलों में वर्षा होगी.मौसम विभाग ने 12 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
5 और 6 जुलाई को झारखंड के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग की माने तो आज झारखंड के 12 जिलों में भारी वर्षा होगी. जिसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.इससे लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.आईएमडी की माने तो रांची के साथ झारखंड के अधिक्तम जिलों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश 5 और 6 जुलाई को होगी.
बारिश की वजह से अधिक तापमान में आएगी गिरावट
वही रांची के अधिक्तम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है.लेकिन न्युनतम तापमान में किसी तरह की कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.मौसम विभाग की माने तो आज रांची का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से घटकर 29 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.वही शनिवार यानि 6 जुलाई तक 28 डिग्री सेल्सियस आने की संभावना है.
इस साल 50 प्रतिशत कम बारिश हुई है
झारखंड में इस साल मानसून काफी देरी से दस्तक दी है. लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से हुई बारिश ने कम वर्षा की भरपाई की है. फिर भी पिछले साल से इस साल 50 प्रतिशत कम बारिश हुई है.अब तक झारखंड में 112.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 226.3 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए.अभी झारखंड के आठ जीले ऐसे हैं जहां सामान्य से भी कम बारिश अब तक हुई है.
पढें अपने जिलों का संभावितता पमान
झारखंड के संभावित तापमान की बात करे तो आज राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं पलामू में आज अधिकतम तापमान 31डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.गढ़वा का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.