टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज पल पल बदलता दिखाई दे रहा है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम बारिश तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश देखी गई. वहीं सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो गढ़वा जिले में 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान रांची का रहा.वहीं आज यानि सोमवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.
बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक डिप्रेशन से बदला रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक डिप्रेशन फिर से बना हुआ दिखाई रे रहा है.जिसकी वजह से झारखंड में भी अगले 4 दिनों तक इसका असर देखने को मिलेगा., और झारखंड के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि अधिकतम तापमान में किसी तरह की कोई बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन बारिश होने की वजह से मौसम ठंडा बना रहेगा.
इन चार जिलों को छोड़कर पूरे राज्य में होगी बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चार जिलों लोहरदगा, पलामू, चतरा और गढ़वा को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में आज बारिश होने की संभावना है.इन जिलों में वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वही इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया है. इसलिए इस दौरान लोगों को संभल के रहने की जरूरत है और इस दौरान ड्राइविंग ना करें तो ज्यादा सेफ रहेगा.
पढ़ें अपने जिलों का संभावित तापमान
वही बात कर लेते हैं आज जिलों के संभावित तापमान की तो आपको बता दे कि गिरिडीह जामताड़ा, पाकुड़, कोडरमा, गोड्डा, धनबाद और साहिबगंज में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.वही पलामू, चतरा और गढ़वा जिले में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है, वही हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, खूंटी, गुमला में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तो वही न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.