टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में कड़ाके की ठंड के बीच शीतलहरी का प्रकोप लोगों को खूब सता रहा है. वहीं मौसम विभाग की माने तो आज भी ठंड से लोगों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि हिमालय हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर दिशा से जो बर्फीली हवाएं आ रही है, वो लोगों की हाड़ कंपाने का काम कर रही है. जिसकी वजह से कनकनी भी बढ़ रही है. मौसम विभाग की माने तो आनेवाले अगले दो दिनों तक राज्य का हाल ऐसा ही बना रहेगा, यानी शीतलहरी से भी राहत नहीं मिलनेवाली है.
इन जिलों में आज जबरदस्त चलेगी शीतलहरी
आज झारखंड में भीषण ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है. आज कुछ जिलों का न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री तक जा सकता है. इन जिलों में लातेहार, पलामू, गिरिडीह, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा और रांची शामिल है.जिसको लेकर इन जिलों के लोगों को खास तौर पर सावधान रहने की जरुरत है. वहीं शाम के वक्त आज जबरदस्त शीतलहरी भी चलेगी.वहीं अन्य जिलों की बात करें तो वहां 10 से 12 डिग्री तक न्यूनतम तापमान रहने की संभावना जताई गई है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो अधिकांश जिले में कनकनी देखी गई. वहीं दोपहर में हुई कड़ी धूप तो निकली, लेकिन सर्द हवाओं की वजह से लोगों को धूप में भी ठंड से राहत नहीं मिली.वजह से भी के बाद भी ठंडी हवाएं ने लोगों का हाल फिल्हाल कर दिया जिसकी वजह से ठंड से राहत नहीं मिली.वहीं आज यानि शनिवार के मौसम की बात की जाए, तो आज भी मौसम में कोई बदलाव की संभावना नहीं है ,यानि आज भी मौसम साफ रहेगा और जबरदस्त ठंड पड़ेगी.