टीएनपी(TNP DESK):पूरे देश सहित झारखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है.वहीं एक बार फिर झारखंड के लोगों की ठिठुरन बढ़ सकती है. मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है, जिसका असर झारखंड पर भी देखने को मिलेगा, यानि पश्चिमी दिशा से एक रही बर्फीली हवाएं झारखंड के लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.एक तरफ जहां बादल छंटने से झारखंड में शीतलहरी और कोहरे का प्रकोप देखा जा रहा है, तो वहीं दुसरी तरफ बर्फिली हवाएं लोगों का हाड़ कंपा सकती है.
15 जिलों में कोहरा और शीतलहरी का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो आज यानि मंगलवार के दिन राज्य के 15 जिलों में घने को कोहरे और शाम को शीतलहरी का प्रकोप देखने को मिलेगा. कोहरा और शीतलारी को लेकर झारखंड के कोडरमा, पलामू, हज़ारीबाग़, चतरा, गढ़वा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार और संथाल के दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, ताकि आपके नये साल के जश्न में कोई बाधा नहीं आये.
पढ़ें पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो, सोमवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहा, सबसे अधिक तापमान सरायकेला का 32 डिग्री सेल्सियस, तो वहीं सबसे कम तापमान लातेहार का 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं नये साल की शुरुआत लोगों को साल ठिठुरन के साथ करनी पड़ेगी, यानी अगर नये साल का जश्न मना रहे हैं तो पूरी तरह से गर्म कपड़े पहन कर सावधान रहें वरना आपको ठंड लग सकती है.