टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है.जिसकी वजह से लोगो को कड़क धूप और गर्मी से राहत मिली है.शनिवार के दिन भी राज्य में अच्छी बारिश देखने को मिली. सबसे ज्यादा बारिश की बात की जाए तो लातेहार जिले में 71.0 मिलीमीटर बारिश हुई.तो वही गोड्डा में 30.5 मिलीमीटर बारिश हुई.जामताडा में 12.5 मिलीमीटर बारिश देखने को मिली, लेकिन सरायकेला में बारिश नहीं हुई, जिसकी वजह से यहां के लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ी. बारिश न होने की वजह से यहाँ के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई जिससे यहाँ का तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
उमस वाली गरमी से परेशान रहा जमशेदपुर
वही जमशेदपुर के मौसम की बात करें तो शनिवार के दिन दोपहर के बाद जमशेदपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई. जिससे अधिकतम तापमान में कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन लोगो को उमश वाली गर्मी से परेशानी हुई. तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.आपको बताये कि राज्य में अब भी 49 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
झारखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट
वही आज यानी रविवार के मौसम की बात की जाए तो आज पूरे राज्य में अच्छी बारिश की उम्मीद है.आज कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.जिन जिलो में आज अच्छी बारिश की उम्मीद जतायी गयी है उन जिलों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और सरायकेला जिला शामिल है.
इन तीन जिलों को वज्रपात से रहना होगा सावधान
वहीं आज मौसम विभाग की ओर से तीन जिलों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है जिसमे पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला जिला शामिल है. इन जिलों के लोगों को मौसम विभाग की ओर से अलर्ट रहने की चेतावनी दी गई है.वही बारिश के समय घर से बाहर ना निकलने की सलाह भी दी गई है.