टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में लगातार पिछले एक सप्ताह से गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से झारखंड वासियों का गर्मी से हाल बेहाल है. लोग तरह-तरह के उपाय खोज रहे हैं कि उन्हें थोड़ी ठंडक मिले लेकिन मौसम है कि अपने तेवर बदलने का नाम नहीं ले रहा है. वही रात झारखंड के पिछले 24 घंटे के मौसम की बात की जाए तो जबरदस्त गर्मी और खतरनाक हीट वेव झारखंड में देखने को मिला जिससे लोगों की हालत खराब रही. लोग गर्मी से भागते फिरते तो वही चिलचिलाती धूप लोगों की हालत खराब कर दी. वही मौसम विभाग की माने तो 28 अप्रैल से 1 मई तक राज्य में खतरनाक हीट वेव और भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है
आज भी झारखंड में बारिश की कोई संभावना नहीं
झारखंड में अगले तीन दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है. वहीं तेज कड़क और चिलचिलाती धूप लोगों को तड़पाएगी. तेज गर्मी का सितम भी लोगों पर कहर बरपाएगा. मौसम विभाग की माने तो आज 28 अप्रैल यानी रविवार के दिन गर्मी का हाल शनिवार के दिन जैसा ही रहेगा यानी आज भी राज्य में बारिश नहीं होगी और जबरदस्त गर्मी और हीटवेव लोगों को सताएगी. मौसम विभाग की ओर से हीट वेव को देखते हुए कई जिलों में येलो अलर्ट तो कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को दोपहर के समय घर से भूलकर भी बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी गई है.
आज लोगों को खूब सताएगी गर्मी
वही मौसम विभाग की माने तो आज रविवार के दिन जिन जिलों में भीषण गर्मी और हीट वेव को लेकर चेतावनी दी गई है. उन जिलों में पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम सरायकेला दुमका धनबाद गोंडा साहिबगंज जामताड़ा शामिल है. इन जिलों को खास तौर पर हीट वेब से सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है और दोपहर के समय सीधे सूर्य की करने के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी गई है.