धनबाद(DHANBAD): धनबाद के सिटी सेंटर में शनिवार को मारपीट की घटना हो गई. यह घटना सिटी सेंटर के रेजिडेंशियल पार्ट और बिल्डर के आदमियों के बीच हुई. रेजिडेंशियल भाग में रहने वाले लोगों का आरोप है कि बिल्डर रेजिडेंशियल साइड में पाइप वगैरह निकालने की कोशिश कर रहा है. जिसका वह लोग विरोध कर रहे है. पिछले कई दिनों से यह विवाद चल रहा है. इधर, शनिवार की सुबह पाइप निकालने के लिए होल बनाया जा रहा था, जिसका लोगों ने विरोध किया. इस विरोध के बाद सिटी सेंटर पहुंचे बिल्डर के लोगों ने मारपीट की. हथियार चमकाने का भी आरोप है. लोगों का यह भी आरोप है कि बिल्डर के आदमी हाथों में हथियार लहरा रहे थे और मारपीट कर रहे थे.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जाँच
इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना धनबाद थाने को दी. पुलिस पहुंचने के पहले हथियार लहराने वाले भाग निकले. तीन पार्टनरों ने मिलकर सिटी सेंटर का निर्माण कराया है. सिटी सेंटर को कमर्शियल और रेजिडेंशियल दो भागों में बांट कर बेचा गया है. कमर्शियल साइट से रेजिडेंशियल साइड में पाइप निकालने की कोशिश की जा रही है, जिसका रेजिडेंशियल भाग में रह रहे लोग विरोध कर रहे है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, धनबाद नगर निगम ने एक बार फिर सिटी सेंटर की दुकानों की जांच शुरू की है. इस बार माडा से पारित नक्शे के आधार पर दुकानों की जांच चल रही है. प्रथम चरण में बेसमेंट की जांच हो रही है. नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम दुकानों की जांच शुरू की है. निगम के अधिकारियों ने पाया कि पार्किंग स्थल को दुकानों के लिए बेच दिया गया है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह