गढ़वा(GADHWA): माओवादियों का गढ़ माने जाने वाले जिले के बूढ़ा पहाड़ को नक्सल मुक्त कर लिया गया है. नक्सलियों के पैर यहां से उखड़ गए हैं. यह वह स्थान था जहां सुरक्षा बलों को पहुंचने में और नक्सलियों को खदेड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और कुर्बानी भी देनी पड़ी. झारखंड पुलिस और एंटी नक्सल ऑपरेशन में लगे. केंद्रीय बल के संयुक्त प्रयास से यह गढ़ या किला कुछ माह पहले ध्वस्त हो गया. नक्सली तो यहां से निकल गए लेकिन यहां पर तलहटी में इधर-उधर दबे हुए हथियार और विस्फोटक सामग्री सर्च ऑपरेशन के दौरान मिल रहे हैं. गढ़वा जिले की पुलिस और सीआरपीएफ 172 बटालियन के जवानों को नक्सल अभियान के दौरान जंगलों में हथियार गले मिले हैं. यह हथियार भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के हैं. अभियान के क्रम में इस एंटी नक्सल ऑपरेशन टीम को हथियार और विस्फोटक सामग्री मिले हैं. मालूम हो कि राज्य के कई हिस्सों में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान कई जगहों पर आईईडी बरामद किए गए जिन्हें डिफ्यूज कर दिया गया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि माओवादी ने जहां- तहां हथियार छुपा रखे थे.
नक्सल मुक्त घोषित बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद, नक्सलियों की साजिश नाकाम
Published at:07 Jun 2023 11:49 AM (IST)