बोकारो (BOKARO):- चिलचिलाती धूप और आसमान से आग बरसा रहे सूरज से जिंदगी बेहाल है. आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गय है. जिंदगी गर्मी से झुलस और तड़प रही है . इसके चलते पानी की किल्लत भी परवान चढ़ चुकी है . पानी की परेशानी के चलते बेरमो, नावाडीह, पेटरवार और गोमिया प्रखंड के लोग जूझ रहें हैं. इसी को लेकर गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पाण्डेय ने बोकारो उपायुक्त से मुलाक़ात की और इस समस्या से अवगत कराया.
उपायुक्त को दिया आवेदान
इसे लेकर गिरिडिह के पूर्व सांसद ने आवेदन दिया, जिसमे बताया गया की कैसे लोग पानी की किल्लत से जूझ रहें हैं?. कोई नदी -नाले, खेत और चुआं का पानी पीने को मजबूर हैं. पूर्व सांसद ने अखबारों में छपी खबरों की कतरन दिखाया और इसके बारे में जनाकारी साझा की . पानी के संकट के निवारण के लिए पूर्व सांसद ने उपायुक्त से आग्रह किया, ताकि आम लोगों को इस प्रचंड गर्मी में पानी की कमी से निजात मिले. बोकारो उपायुक्त ने इसके जल्द से जल्द समाधान के लिए भरोसा दिया है. खैर पूर्व सांसद ने एक सजग पहल की है अब देखना ये होगा की उपायुक्त कब इसे सार्थक करते है.
रिपोर्ट- शिवपूजन सिंह