जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर शहर की पहचान देश के साथ विदेशों में भी है मगर गर्मी के समय यह शहर की तस्वीर शहर का मजाक उड़ाते दिखती है. जमशेदपुर की यह तस्वीर एक चिंता का विषय है. शहर की लाइफ लाइन स्वर्णरेखा और खरकाई नदी शुख कर नाले में तब्दील हो गई, जिससे शहर के कई क्षेत्रों में बोरिंग सूख गया चापाकल सूख गया है और लाखों लोगों के बीच पानी के लिए हाहाकार साफ देखने को मिल रहा है. लोग पानी बूंद-बूंद के लिए तरस रहे है. एक तरफ जहां टाटा कंपनी क्षेत्र में 24 घंटा पानी उपलब्ध कराई जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ शहर के गैर टिस्को इलाकों में 24 घंटे लोग पानी के लिए जद्दोजहद करते नजर आते हैं. मानगो, बिरसानगर, बारीडी, परसुडीह, बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह समेत अन्य क्षेत्रों में पूरे गर्मी मौसम के समय लोग पानी की तलाश में दौड़ते नजर आते हैं. इन क्षेत्रों के चापाकल, बोरिंग, नदियां सूख गई है. इनकी समस्या भले ही सभी देख रहे हो मगर कोई इसका हल नहीं निकालता है. इसी बीच जमशेदपुर शहर में जल पुरुष के नाम से जाने जाने वाले राजकुमार सिंह इन लोगों के बीच भगवान का अवतार बनकर आते हैं और जल ही जीवन के तहत हर घर तक निशुल्क पानी पहुंचाने का काम करते हैं.
पानी के लिए लगी लाइन
13 सालों से राजकुमार सिंह अपने 9 टैंकर के द्वारा लोगों की पानी परेशानी से निजात दिलाने का अभियान लगातार चलाते हैं हालांकि आज तक राजकुमार सिंह कभी मीडिया के समक्ष नहीं आए मगर इस बार पूरे गर्मी में लोगों को पानी देते हुए लोगों ने भी जल पुरुष का अनोखे अंदाज में स्वागत किया, घाघीडिह मैं दो टैंकर बस्ती में पहुंचे थे जहां हजारों लोग हजारों जरकन और बर्तन लेकर पानी के लिए लाइन में लगे थे, इसी बीच पूरे गर्मी में लोगों को पानी की परेशानी से निजात दिलाने वाले जल पुरुष का लोगों ने गर्मजोशी से और अनोखे अंदाज में स्वागत किया, जहां लोगों ने जल पुरुष को अपने बस्ती में बुलाकर फूलों से उनको नहलाया, तो कई लोगों ने उनकी आरती उतारी, बस्ती के लोगों ने जल पुरुष के साथ पानी का जरकन लेकर सेल्फी खिंचवाई इतने बेहतरीन अंदाज में स्वागत बस्ती के लोगों द्वारा किया गया जिससे जल पुरुष के आंख में आंसू आ गए.
पानी पिलाना 7 तीर्थ यात्रा करने के बराबर
जल पुरुष के बारे में बता दें कि ये 12 सालों से निशुल्क पूरे शहर में पानी देने का काम करते हैं .पानी कि समस्या से निजात दिलाने के लिए वो लगातार इन क्षेत्रों में निशुल्क पानी की सप्लाई किया करते है. जिसकी वजह लोग ऐसे परेशानी भरे समय में उन्हें अपना मसीहा मानते है. वो गर्मी के साथ-साथ छठ पूजा हो या किसी की शादी हो या किसी अपार्टमेंट में मोटर खराब हो गया हो ऐसे समय में वो पानी उपलब्ध कराने का काम करते है. वहीं इस व्यक्ति का कहना है कि पानी पिलाना 7 तीर्थ यात्रा करने के बराबर माना जाता है इसलिए मैं जितना हो सके उतना लोगों के बीच पानी की परेशानी से निजात दिलाने का काम करता हूं, और बस्ती का प्यार मुझे मिलता है और वही मेरी ताकत है .
लोगों ने फूल माले से किया स्वागत
जमशेदपुर के लोग हम राजकुमार सिंह को भगवान का अवतार मानते हैं . लोगों ने उनकी आरती उतार फूलों से उनका स्वागत किया. लोग कतारों में लग घंटों पानी का इंतजार करते हैं मगर जल पुरुष वरदान साबित होकर लोगों की इस परेशानी से निजात दिलाने का काम कर रहे हैं. लोगों ने भी अपनी परेशानी से निजात दिलाने वाले जल पुरुष का अनोखे अंदाज में स्वागत किया जिसका एक मिसाल कायम हो रहा है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा