जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के परसुडीह में कुछ ही घंटों की बारिश की वजह से मुंशी मोहल्ले के लगभग 150 घरों में बारिश और नाला का पानी घुस गया है. जिसकी वजह से वहां के लोग नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर है. 100 से अधिक परिवार अपना घर छोड़ दूसरे जगहों पर 2 दिनों से दिन और रात गुजार रहे थे.
कुछ घंटों की बारिश से घुसा 150 घरों में बारिश का पानी
वहीं नाला का पानी जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से लगातार निकालने का प्रयास किया जा रहा है. और थोड़ा बहुत बस्तियों से नाले और बारिश का पानी निकाला गया है. जिसके बाद कुछ लोग अपने घरों में आकर साफ-सफाई कर रहे हैं. वहीं बीजेपी नेता राजकुमार सिंह अपने सहयोग से पूरे क्षेत्र के नालों की सफाई करवा रहे हैं.
पूरी बस्ती में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है
पूरी बस्ती में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहे है. ताकि लोगों में किसी तरह की कोई बीमारी ना फैले. हालांकि बड़े नाले की सफाई लगातार जारी है. लेकिन फिर यदि बारिश होती है, तो सैकड़ों घरों में नाली और बारिश का पानी घुस जायेगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा