धनबाद(DHANBAD) : कोयलांचल में जहां चार दिनों की लगातार बारिश से पूरा सिस्टम पानी-पानी हो गया था. वहीं झरिया कोयलांचल में पानी संकट से लोग आक्रोशित हो गए है. पानी-बिजली सहित अन्य मांगों को लेकर जामडो बा स्थित टाटा कोलियरी महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट पर आज सैकड़ो लोग पहुंचे. वह किसी की नहीं सुन रहे थे. जीएम कार्यालय के मुख्य गेट का ताला और लोहे की जंजीर को तोड़कर कार्यालय में प्रवेश कर गए. पहुंचे लोग हंगामा कर रहे थे. सुरक्षा प्रहरी महिलाओं के आगे विवश दिखे. पुलिस के साथ महिलाओं की नोक-झोंक भी हुई.
बाद में पुलिस के समझाने के बाद लोग शांत हुए और हंगामा बंद किया. प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तिया लेकर पहुंचे थे. इधर यह भी सूचना है कि जल संयंत्र के पास ही पाथरडीह मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. मरम्मत का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है. डिगावाडीह के लाखों लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे है. जानकारी के अनुसार जामाडोबा संयंत्र के मुख्य द्वार के पास 6 महीने में तीसरी बार 18 इंच की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है. काफी रुपए खर्च करने के बाद भी पाइपलाइन ठीक नहीं हो रही है. जामाडोबा, फुलबंगला के लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे है. कोयलांचल का यह दुर्भाग्य है कि गर्मी हो, जाड़ा हो अथवा बरसात, यहां पानी संकट बना रहता है. पानी संकट यहां की सबसे बड़ी समस्या है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो