रांची(RANCHI): अलकायदा इन इंडियन सब कान्टीनेंट से जुड़े मामले में अब ईडी ने जांच शुरू कर दिया है. ईडी को शक है कि कहीं जमीन घोटाले का पैसा अलकायदा में तो निवेश नहीं किया गया है. इस जांच की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए डॉ इस्तीयाक के करीबी बबलू खान को समन भेज कर ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है. सुबह करीब 11 बजे बबलू ईडी दफ्तर पहुँच गया है. अब इससे पूछताछ का शुरू हो गई है. ईडी अलकायदा से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही है.
बता दे कि बबलू खान जमीन घोटाले के मास्टर माइन्ड अफसर अली का भाई बताया जा रहा है. साथ ही इसी आरोप में जेल में बंद तल्हा खान का दामाद है. इसी से शक की सुई बबलू तक पहुंची है कि कही जमीन घोटाले का पैसा बबलू के जरिए संदिग्ध आतंकी डॉ इस्तीयाक तक तो नहीं पहुंचा है. अब पूछताछ में सभी खुलासे होंगे साथ ही बबलू के मोबाईल फोन से भी कई जानकारी मिल सकती है.आखिर इस जमीन घोटाले का पैसा कहाँ गया है. और इस पूरे खेल में कितने किरदार है.
दरअसल बबलू खान का इस्तीयाक काफी करीबी माना जाता है. बबलू का एक अस्पताल है और इस अस्पताल में इस्तीयाक भी बैठते थे. इससे शक है कि आखिर जमीन घोटाले के मास्टर माइंड का रिश्तेदार आतंकी से करीबी है तो संभव है कि इसकी भी भूमिका कुछ हो सकती है. हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं है कि बबलू ने पैसा आतंकी को दिया था या नहीं. अगर पैसा दिया गया है तो फिर मामला काफी बढ़ सकता है. इसमें कई लोगों की गिरफ़्तारी हो सकती है.