☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के वार्डेन, शिक्षिकाओं और लेखापाल का हुआ तबादला, 24 घंटे के अंदर योगदान देने का फरमान जारी

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के वार्डेन, शिक्षिकाओं और लेखापाल का हुआ तबादला, 24 घंटे के अंदर योगदान देने का फरमान जारी

चाईबासा (CHAIBASA) : चाईबासा के पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं के साथ प्रताड़ना का मामला तूल पकड़ चुका है. मामले में आरोपी वार्डन और रात के शिफ्ट के सभी कर्मियों पर प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई की गई है. इसको लेकर विद्यालय शिक्षकों और लेखापाल का तबादला कर दिया गया है. कार्रवाई के तहत उनका तबादला सुदूरवर्ती गांव में किया गया है.

फेरबदल की सूची जारी

बता दें कि खुटपानी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में हुए घटना के 72 घंटा बीतते ही उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए वार्डेन, शिक्षिकाएं और लेखापालों का फेरबदल करने का अनुमति दे दी है. इधर इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा तबादले की सूची जारी कर दिया है.

इनका हुआ तबादला

1. शैलेश कुमार प्रजापति, लेखापाल सह कम्प्यूटर ऑपरेटर

2. सुशीला तोपनो, पूर्णकालिक शिक्षिका

3. ममता कुमारी, पूर्णकालिक शिक्षिका 

4. नमिता कुमारी, पूर्णकालिक शिक्षिका

5. संगीता कुमारी, पूर्णकालिक शिक्षिका

6. पौलिना सुन्डी, पूर्णकालिक शिक्षिका

7. कैक्टस लिलि सिंकू, पूर्णकालिक शिक्षिका

8. संगीता महतो, शारीरिक शिक्षिका

9. लक्ष्मी चाकी, लेखापाल सह कम्प्यूटर ऑपरेटर,

जाने कौन कहां गए 

शैलेश कुमार प्रजापति, लेखापाल सह कम्प्यूटर ऑपरेटर, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, मंझारी को कार्यहित में स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय खूँटपानी में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. प्रजापति 24 घंटे के भीतर अपना योगदान स्थानांतरित विद्यालय में देना सुनिश्चित करेंगे.

सुशीला तोपनो, पूर्णकालिक शिक्षिका ( सामाजिक विज्ञान), कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, खूँटपानी को प्रशासनिक कारणों से स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय नोवामुन्डी में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. तोपनो 24 घंटे के भीतर अपना योगदान स्थानांतरित विद्यालय में देना सुनिश्चित करेंगी.

ममता कुमारी, पूर्णकालिक शिक्षिका ( सामाजिक विज्ञान), कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, नोवामुन्डी को कार्यहित में स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय खूँटपानी में योगदान करने का निर्देश  दिया गया है. ममता 24 घंटे के भीतर अपना योगदान स्थानांतरित विद्यालय में देना सुनिश्चित करेंगी.

नमिता कुमारी, पूर्णकालिक शिक्षिका (विज्ञान), कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, खूँटपानी को प्रशासनिक कारणों से स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय मझगाँव में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. नमिता 24 घंटे के भीतर अपना योगदान स्थानांतरित विद्यालय में देना सुनिश्चित करेंगी.

संगीता कुमारी, पूर्णकालिक शिक्षिका (विज्ञान), कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, मझगाँव को कार्यहित में स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय खूँटपानी में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. संगीता 24 घंटे के भीतर अपना योगदान स्थानांतरित विद्यालय में देना सुनिश्चित करेंगी.

पौलिना सुन्डी, पूर्णकालिक शिक्षिका (गणित), कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, खूँटपानी को प्रशासनिक कारणों से स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय जगन्नाथपुर में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. सुन्डी 24 घंटे के भीतर अपना योगदान स्थानांतरित विद्यालय में देना सुनिश्चित करेंगी.

कैक्टस लिलि सिंकू, पूर्णकालिक शिक्षिका (गणित), कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, जगन्नाथपुर को कार्यहित में स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय खूँटपानी में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. सिंकू 24 घंटे के भीतर अपना योगदान स्थानांतरित विद्यालय में देना सुनिश्चित करेंगी.

संगीता महतो, शारीरिक शिक्षिका, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, खूँटपानी को प्रशासनिक कारणों से स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय कुमारडुंगी में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. महतो 24 घंटे के भीतर अपना योगदान स्थानांतरित विद्यालय में देना सुनिश्चित करेंगी.

 गीतांजली सिंह, शारीरिक शिक्षिका, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, कुमारडुंगी को कार्यहित में स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय खूँटपानी में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. सिंह 24 घंटे के भीतर अपना योगदान स्थानांतरित विद्यालय में देना सुनिश्चित करेंगी.

 लक्ष्मी चाकी, लेखापाल सह कम्प्यूटर ऑपरेटर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, खूंटपानी को प्रशासनिक कारणों से स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मंझारी में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. चाकी 24 घंटे के भीतर अपना योगदान स्थानांतरित विद्यालय में देना सुनिश्चित करेंगी.

क्या है मामला

पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका अवासीय विद्यालय की वार्डन छात्राओं से पढ़ाने के बजाय शौचालय की सफाई से लेकर कई अन्य तरह के काम लेती हैं. इन्हीं सब मामलों को लेकर खुटपानी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका अवासीय विद्यालय की छात्राओं के सब्र का बांध बीते रविवार की गेर रात टूट गया. विद्यालय के वार्डेन सुसिला टोपो के प्रताड़ना से तंग आकर सभी रात के तीन चार बजे 17 किमी सफर तय कर अपनी आप बीती सुनाने के लिए खुटपानी से चाईबासा पहुंच गई. इसकी सूचना पर सांसद गीता कोड़ा ने जिला उपायुक्त,डीएससी और डीईओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा

Published at:19 Jan 2023 01:04 PM (IST)
Tags:Warden teachers and accountant of Kasturba Gandhi Balika Residential Schools transferredchaibasa newsjharkhand latest newsKasturba Gandhi Balika Residential Schools
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.