रामगढ़(RAMGARH): रामगढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और आजसू में जुबानी जंग जोरों पर है. कांग्रेस ने जहां बीजेपी पर आजसू के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाया है. वहीं इस आरोप का आजसू विधायक लंबोदर महतो ने जवाब दिया है.
लंबोदर महतो ने कहा कि बीजेपी और आजसू का एक नेचुरल एलाइंस है. झारखंड में हुए 4 उपचुनाव में आजसू ने बीजेपी का साथ दिया है. रामगढ़ आजसू की परंपरागत सीट रही है. यहां लगातार 15 वर्षों तक आजसू के विधायक रहे हैं. ऐसे में आजसू का दावा रामगढ़ में बनता है. ऐसे में बीजेपी के घुटने टेकने की बात कहां है. अगर मित्रता को घुटने टेकने की बात कही जा रही है तो कांग्रेस को बताना चाहिए कि उसने किसके सामने घुटने टेके और क्यों टेकें हैं.
उन्होंने कहा कि जब रामगढ़ में आजसू के विधायक थे, तो राज्य में नंबर वन जिला रामगढ़ हुआ करता था. 3 वर्ष कांग्रेस की विधायक रामगढ़ में रही आज रामगढ़ जिला 24वें नंबर पर है. रामगढ़ की जनता सहानुभूति और भावनात्मक बातों पर नहीं आने वाली है. क्योंकि रामगढ़ में विकास की बात होगी.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया(बोकारो)