रांची(RANCHI): राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर हर ओर तैयारी चल रही है. शहर के विभिन्न इलाकों में अलग अलग थीम पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन पुराना विधानसभा मैदान में बन रहे राम मंदिर रूपी पंडाल को लेकर जंग छिड़ गई है. पुलिस निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया तो भाजपा ने सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है. भाजपा ने पूछा कि पंडाल रांची में नहीं तो क्या पाकिस्तान जाकार बनाएंगे.वहीं इसका पलटवार झामुमो ने करते हुए भाजपा को पाखंड बता दिया है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राम मंदिर जब अयोध्या में बन रही थी तब भी कुछ लोग रोकने पहुंचे थे. अब जब रांची में उसका प्रारूप बनाया जा रहा है तो पुलिस चोर के जैसा रात में पहुँच कर काम बंद करवा रही है. उन्होंने कहा कि आखिर पूजा पंडाल भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में जाकर बनाएंगे. सरकार तुष्टीकरण में डूब गई है और आस्था को राजनीतिक चशमे से देख कर एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए पंडाल का निर्माण रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर पंडाल का काम नहीं रुकेगा पूजा पंडाल उसी स्थान पर बनेगा. साथ ही सबसे भव्य रहेगा.
वहीं भाजपा का पलटवार करते हुए झामुमो नेता मनोज पांडे ने कहा कि पूजा पंडाल निर्माण के लिए कुछ कानून है. किसी जगह पर निर्माण कर रहे है तो उसकी सूचना स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को देना जरूरी है. लेकिन यह लोग राजनीतिक फायदे के लिए बिना परमिशन के ही पंडाल बनाने लगे. विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस तरह से जान बुझ कर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग हंगामा कर रहे है वह पाखंडी है.किसी से उन्हे मतलब नहीं है. पूजा हर सनातनी करता है लेकिन कुछ लोग देखावटी और लोगों में भ्रम के लिए करते है.