धनबाद(DHANBAD): मणिपुर हिंसा को लेकर झारखंड में राजनीति, सामाजिक तपिश बढ़ गई है. भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मोर्चा पर हैं तो कांग्रेस की ओर से जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी हमलावर हैं. वही रांची में रविवार को ईसाई समाज ने 4 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. बारिश भी इनके हिम्मत को नहीं डिगा पाई .ईसाई समाज ने हिंसा रोकने और शांति बहाल करने के लिए शीघ्र कदम उठाने की मांग की. इस बीच डॉक्टर इरफान अंसारी और बाबूलाल मरांडी के बीच ट्विटर जंग भी छिड़ गया है. एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं.
भाजपा के खिलाफ जनता में जबरदस्त आक्रोश।समय आ गया है अब एक हो कर इन कम्युनल पार्टी को सबक सिखाऐ, नहीं तो ऐ लोग हमें जीने नहीं देंगे हमें। हिंदू-मुस्लिम का खेल खेलाते खेलाते अब हमारे दामन पर भी हाथ लगा दिया @avinashpandeinc @kcvenugopalmp @RahulGandhi @priyankagandhi @INCJharkhand pic.twitter.com/hifiwtO8Fm
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) July 22, 2023
डॉक्टर इरफान अंसारी के निशाने पर भाजपा और बाबूलाल मरांडी हैं तो बाबूलाल मरांडी ने भी सधे अंदाज में ट्विटर पर डॉक्टर इरफान अंसारी को जवाब दिया है. डॉक्टर इरफान अंसारी ने ट्वीट किया है कि भाजपा के खिलाफ जनता में जबरदस्त आक्रोश है. समय आ गया है अब एक होकर इन कम्युनल पार्टी को सबक सिखाएं, नहीं तो यह लोग हमें जीने नहीं देंगे. हिंदू-मुस्लिम का खेल खेलाते खेलाते अब हमारे दामन पर भी हाथ लगा दिया है. ट्विटर के अलावा डॉक्टर इरफान अंसारी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसके जवाब में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है.
झारखंड कांग्रेस के एक अबोध विधायक ने भाजपा के लिए बहुत बुरा भला कहा है। वे बहुत निश्छल व्यक्ति हैं। बालसुलभ स्वभाव है उनका।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 23, 2023
दामन में लगे दाग धोने की चिंता और मंत्री नहीं बन पाने के कारण कुंठित हो चुके हैं। निशाने पर होते कोई और हैं लेकिन खुन्नस विरोधियों पर निकाल देते हैं। आप…
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा झारखंड कांग्रेस के एक अबोध विधायक ने भाजपा के लिए बहुत बुरा भला कहा है. वह बहुत निश्छल व्यक्ति हैं. बाल सुलभ स्वभाव है उनका. दामन में लगे दाग धोने की चिंता और मंत्री नहीं बन पाने के कारण कुंठित हो चुके हैं.महागामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने ट्वीट किया है कि 80 दिनों से मणिपुर जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. महिला विकास मंत्री भी लापता हैं.
कॉंग्रेस @INCIndia पार्टी को मोदी जी के विरोध के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता,कम से कम अपने वरिष्ठ नेता @adhirrcinc अधीर चौधरी जी की बात समझकर @AITCofficial के खिलाफ संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन कर महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा करनी चाहिए https://t.co/X6iNnvzJyB
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 23, 2023
उधर गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है कि कांग्रेस पार्टी को मोदी जी के विरोध के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता. कम से कम अपने वरिष्ठ नेता अधीर चौधरी जी की बात समझ कर संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन कर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा करनी चाहिए. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मणिपुर की घटना के खिलाफ राष्ट्रपति को पत्र लिखा तो पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास हमलावर हो गए. जवाब दिया और सवाल किया कि झारखंड में जो हुआ और हो रहा है, उस पर क्या कहेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.
मणिपुर की घटना पर तो हेमंत जी ने माननीय राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखा है. लेकिन झारखंड में रुबिका पहाड़िन के दिलदार ने टुकड़े-टुकड़े कर दिए. अंकिता को शाहरुख ने जिंदा जला दिया, दुमका में आदिवासी बच्ची का रेप-हत्या कर पेड़ से लटका दिया, साहिबगंज में घर से उठाकर आदिवासी बच्ची से रेप, आश्रम में साध्वी से रेप, गुमला-रांची नाबालिक बच्चियों के साथ रेप जैसी घटनाओं पर हेमंत सोरेन जी की चुप्पी क्यों. झारखंड की बेटियों की चीत्कार आपको सुनाई क्यों नहीं देती है. अपने पत्र में मणिपुर के साथ कम से कम पश्चिम बंगाल के मालदा और बिहार के बेगूसराय की घटना का जिक्र भी कर देते.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो