रांची(RANCHI): डुमरी उपचुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो गया. सभी 373 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.इस दौरान सबसे अधिक भीड़ सभी बूथ पर महिलाओं की देखी गई. मत का प्रयोग करने के बाद लोगो के चेहरे पर खुशी देखी गई.साथ ही नक्सल प्रभावित होने बावजूद मतदान 63.75 प्रतिशत होना अपने आप में दर्शाता है कि लोकतंत्र में बुलेट पर बैलेट भारी रहता है.
डुमरी में मतदान के दौरान कड़े सुरक्षा के व्यवस्था किये गए है.CISF, CRPF, झारखंड जगुआर,IRB, SSB के कई कंपनियों को तैनात किए गए थे.कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सम्पन्न हो गया.अब प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में बंद हो गया.
रिपोर्ट: समीर