धनबाद(DHANBAD) | चेन छिनतई करने वालो का पुलिस अगर पीछा करें और बचने के लिए वह सोने की चेन को ही निगल जाए तो इसे आप क्या कहेंगे. पुलिस अगर उसे पकड़ कर उसका एक्सरे कराएं तो उसके शरीर में चेन फसी दिखे तो इसे आप क्या कहेंगे. अब तक कही न कही यह सुना जाता रहा है कि निगरानी अथवा सीबीआई की टीम जब किसी को घूसखोरी के आरोप में पकड़ने गई तो रुपए ही निगल लिए. और टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा. लेकिन झारखंड की राजधानी ,रांची से एक ऐसी खबर निकली है, जिसे सुन जान कर लोग दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए है. वैसे, तो फिलहाल पूरे झारखंड में अभी चेन छिनतई की घटनाएं बढ़ी हुई है. अधिकांश महिलाएं तो सोने के गहने पहनकर बाहर निकलना लगभग बंद कर दिया है. लेकिन अगर कोई निकलती भी है तो चेन लूटने वालो के निशाने पर होती है. कोयलांचल इस गिरोह से कम परेशान नहीं है.
रांची पुलिस भी पड़ गई है हैरत में
जानकारी के अनुसार रांची पुलिस के हत्थे जो दो चेन छीनने वाले चढ़े हैं, उनमें सलमान उर्फ छोटू और अजान जफर उर्फ लाला शामिल है. शनिवार दोपहर के बाद अपराधियों ने रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित राजद कार्यालय के पास से एक महिला की चेन छीनी और अरगोड़ा की ओर भागने लगे. महिला के शोर मचाने पर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हुई. पुलिस को सूचना दी गई ,दोनों छिनतई करने वालो के पीछे पुलिस भागी. पुलिस को पीछा करते देख चैन स्नैचिंग करने वाले सलमान ने चेन को ही निकल लिया. पुलिस ने जब पकड़कर उनकी तलाशी ली तो चेन नहीं मिला. पूछताछ से पता चला कि सलमान ने चेन निगल खाई है. चौंकाने वाले तथ्य यह सामने आए हैं कि दोनों अपराधी रोज दो घटनाओं को अंजाम देते थे. दोनों अपनी बाइक पर एक महिला को भी बैठा कर रखते थे. छिनतई के बाद बाइक पर महिला के बैठे होने के कारण उन्हें भागने में सहूलियत होती थी.
महिला को साथ लेकर चलते थे अपराधी
शनिवार को भी इनके साथ बाइक पर एक महिला थी लेकिन जब अपराधियों ने देखा कि पुलिस पीछे लग गई है, तो लड़की को बाइक से उतार कर भगा दिया. जो भी हो, अपराध की घटनाओं के लिए क्रिमिनल हर तरह से अपडेट हो रहे है. धनबाद कोयलांचल में भी चेन छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. पुलिस परेशान है लेकिन गैंग का खुलासा नहीं हो पा रहा है. घटना के दौरान कई महिलाएं गिरकर चोटिल भी हो जा रही है. कई घटनाओं में तो ऐसा देखा गया है कि अपराधी महिलाओं को धकेल कर गिरा देते हैं, जिससे की तुरंत हल्ला ना हो और उन्हें भागने का मौका मिल जाए. बहरहाल रांची की घटना ने पुलिस को चौंकाया है. अब देखना है कि चेन को वापस पुलिस कैसे निकलवा पाती है. यह तो तय है कि बिना ऑपरेशन के चेन वापस मिल नहीं सकती.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो