गिरिडीह(GIRIDIH): झारखंड के डुमरी में लगभग 65% मतदान हुआ. खासियत यह रही कि चुनाव शांतिपूर्ण पूरा हो गया .लेकिन मंगलवार को गिरिडीह में दो वाहनों से लगभग 5 2 लाख रुपए की बरामदगी ने एक सवाल छोड़ दिया है. हालांकि बरामद रूपयो की जांच हो रही है .संबंधित एजेंसियों को सूचना दे दी गई है. पैसा किसके हैं, किस उद्देश्य ले जाए जा रहे थे, इसकी जांच हो रही है. मंगलवार को दिनभर इन पैसों की चर्चा होती रही.
दो जगह से 51.54 लाख रुपए से अधिक जब्त
डुमरी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए मंगलवार को पुलिस ने गिरिडीह जिले में वाहनों की गहन जांच अभियान पर थी. इस दौरान दो जगह से 51.54 लाख रुपए से अधिक जब्त किए गए .यह करवाई स्टेटिक सर्विलांस टीम ने की. राज्य के सीमावर्ती इलाकों को सील कर स्टेटिक सर्विलांस टीम की तैनाती की गई थी. सूत्रों के अनुसार पहली कार्रवाई झारखंड बिहार की सीमा पर एक कार से 44 लाख 54 हजार जब्त किए गए. यह कार झारखंड से बिहार की ओर जा रही थी.
सरिया थाना क्षेत्र में एक कार से 7 लाख रुपए बरामद
दूसरे मामले में गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र में एक कार से 7 लाख रुपए बरामद किए गए. मंगलवार को पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे सरिया से एक सफारी गाड़ी सरिया स्टेडियम की ओर जा रही थी. उसे रोककर जांच की गई तो 7 लाख रुपए से भरा एक थैला बरामद हुआ. हालांकि यह रुपया एफसीआई गोदाम के संचालक का बताया जा रहा है. यह रुपए कहां और किस उद्देश्य से चुनाव के दिन ले जाए जा रहे थे, इसका पता नहीं चला है. पुलिस छानबीन कर रही है. आगे की जांच के लिए संबंधित एजेंसियों को सूचना दे दी गई है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी डुमरी विधानसभा के मतदाताओं का आभार जताया
इधर, डुमरी में वोटिंग की खास बात यह रही की नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपर घाट में एक करोड़ के इनामी मोस्ट वांटेड माओवादी समर दा उर्फ अनमोल दा के गांव में पूरे उत्साह के साथ लोग लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी डुमरी विधानसभा के मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि खराब मौसम और बारिश भी वोटरों के उत्साह में बाधा नहीं बन पाई.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो/ दिनेश कुमार