गोड्डा(GODDA): झारखंड में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में संथाल परगना की तीनों लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू हो चुका है. बात गोड्डा लोकसभा सीट की करें सुबह से मतदाताओं की कतार बूथों पर देखी जा रही है. खास कर शहरी इलाकों में मतदाता काफी उत्साहित है. बात गोड्डा के ग्रामीण इलाके की करे तो ग्रामीण इलाको में भी मतदाता उत्साहित नजर आ रहे है.
मतदान कर रहे लोगों ने बताया कि देश और क्षेत्र के विकास के लिए अपने मत का प्रयोग कर रहे है. पहले मतदान उसके बाद जल पान इसे सोचते हुए मतदाता बूथों पर पूछ कर मतदान कर रहे है. वही कुछ लोगो का कहना है की चुनाव 5 साल में एक बार आता है, इस लिए वे आज सुबह नहा के मतदान बूथ पहुंचे और सब से पहले मतदान किए.
वही बता दे की बूथों पर सुरक्षा के मुकमल व्यस्था किया गया है. आईआरबी और झारखंड पुलिस के जवान बूथ पर तैनात है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए भूतों पर ग्लूकोज और पानी की व्यवस्था की गई है. हालांकि आज सुबह से ही मौसम काफी सुहाना है. जिसे देख मतदाताओं की चेहरे पर खुशी है. सारे मतदाता खुशी-खुशी लाइन में लगकर अपने-अपने मतदान कर रहे हैं.