देवघर(DEOGHAR):लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण का मतदान संपन्न हो गया है.2019 की बात करें तो बिहार और अन्य राज्यों में इस बार मतदान का प्रतिशत घट गया है,वजह जो भी हो लेकिन लगातार मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, बाबजूद इसके मतदान प्रतिशत में इजाफा न होकर घट रहा है.अप्रैल माह में पड़ रही जून जैसी गर्मी इसकी वजह हो सकती है.मतदान प्रतिशत बढ़े और लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके इसके लिए देवघर जिला प्रशासन ने कमर कस कर प्रतिदिन जागरूकता अभियान चला रही है.देवघर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र गोड्डा और दुमका लोकसभा अंतर्गत आता है जहां अंतिम चरण यानी 1 जून को मतदान होना है.ऐसे में देवघर जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के तहत दिन प्रतिदिन कई जागरूकता कार्यक्रम चला कर मताधिकार का उपयोग अवश्य करने की अपील की जा रही है.
वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और मतदाताओं को जागरूक करने की पहल
तेजी से पर्यावरण में बदलाव हो रहा है.अप्रैल माह में ही 40 से 45 डिग्री तापमान होने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.गर्मी की वजह से भूगर्भीय जलस्तर भी तेजी से नीचे जा रहा है.पर्यावरण संरक्षण और भूगर्भीय जलस्तर को बचाने के लिए वृक्षारोपण बहुत कारगर साबित हो सकता है.इसके प्रति आमलोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से देवघर जिला प्रशासन द्वारा आज वृहत पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया.
लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की लगातार अपील की जा रही है
जिला उपायुक्त विशाल सागर की मौजूदगी में चलाया गया इस अभियान में कई वरीय पदाधिकारी, स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं सहित सामाजिक संस्थान और स्थानीयों ने भाग लिया.उपायुक्त विशाल सागर ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को और अधिक जागरूक होकर काम करने का आग्रह किया.साथ ही खाली भूमि में वृक्षारोपण लगातार करने की अपील भी की.इसके अलावा लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया.उपायुक्त ने बताया कि मतदान करना सबका अधिकार है.इसलिए चुनाव में प्रत्येक मतदाता अपना मताधिकार का उपयोग कर देश के विकास में अपनी भागीदारी अवश्य निभाए.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा