रांची (RANCHI) : झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान बुधवार सुबह से शुरू हो गया है. ऐसे में अगर आप वोट देने जा रहे हैं और आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं. वोटर आईडी कार्ड के अलावा आप 12 फोटो दस्तावेज दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने यह सुविधा दी है. मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) दिखाना अनिवार्य होगा, हालांकि अगर कोई मतदाता ईपीआईसी पेश करने में असमर्थ है तो वह वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों का इस्तेमाल करके भी मतदान कर सकता है.
वोटर कार्ड के लिए ये हैं वैकल्पिक दस्तावेज
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- राज्य या केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र
- बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक
- पैन कार्ड
- (एनपीआर) राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (Smart Card)
- फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज
- आधार कार्ड
- एमपी/एमएलए पार्षद को जारी पहचान पत्र
- विशिष्ट विकलांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी)