रांची(RANCHI): चर्चित कारोबारी विष्णु अग्रवाल को ईडी में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.विष्णु अग्रवाल शाम चार बजे ईडी दफ्तर पहुंचे थे,हिनू स्तिथ ED के जोनल ऑफिस में उनसे पूछताछ चल रही थी.यह पूछताछ चेशायर होम रोड की जमीन खरीद बिक्री मामले में की जा रही थी.विष्णु अग्रवाल से इससे पहले दो बार पूछताछ ही चुकी है,इसके अलावा दो समन पर विष्णु अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए ED दफ्तर नहीं पहुंचे थे.अब विष्णु की गिरफ्तारी के बाद उन्हें मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा.कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.इस पूछताछ में भी कई कड़ियाँ जुड़ेंगी.
कई बार बनाया था बहाना
बता दें कि जब विष्णु अग्रवाल को समन भेजा गया था तो पहले उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था.और वे पेशी से बचते रहे थे . इसके बाद विष्णु अग्रवाल ने नयी तरकीब ढूंढ़ी थी, और फिर उन्हें पूजा की याद आयी. उनका कहना था उनके घर में पूजा-पाठ है, पूरे परिवार इसकी तैयारियों में लगा है. जिसके कारण वह ईडी के समक्ष पेश होने में असमर्थ है. इसके साथ ही उसके द्वारा एक बार फिर से समय देने की मांग की गयी थी.
झारखंड में मनिलांड्रिंग का मशीन माना जाता है विष्णु अग्रवाल
ध्यान रहे कि विष्णु अग्रवाल को झारखंड में मनिलांड्रिंग का मशीन माना जाता है. विष्णु पहले महज कुछ वर्ष पहले तक बंगाल के पूर्लिया में छोटा-मोटा धंधा करता थें, लेकिन रांची आते ही सितारा बुंलद होने लगा. सम्पर्क सूत्र विस्तार लेने लगा, राजनीतिक गलियारों में पहुंच बनती चली गयी. और इसी राजनीतिक पहुंच के बल पर महज सात आठ वर्षों में करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया.