रांची(RANCHI): बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो के सामने आते ही झारखंड में राजनीतिक हलचल मत गई है. विपक्षी दल के तमाम बड़े औऱ छोटे नेता मंत्री बन्ना गुप्ता और कांग्रेस पर निशाना साधने में लगे हुए है. साथ ही आम जनता भी मंत्री बन्ना गुप्ता को सवालों के धेरे में ले रही है. भले ही मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा ने अपनी आपत्तिजनक वीडियो को एडिटेड बताया जा रहा हो, लेकिन यह वीडियो बन्ना गुप्ता के लिए अब संकट पैदा कर रहा है. झारखंड विपक्षी दल के तमाम नेताओं द्वारा ट्वीट कर उनसे प्रश्न पूछे जा रहे हैं.
निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया वीडियो
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बन्ना गुप्ता की वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "यह है कांग्रेस का चरित्र, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का यह तथाकथित माजरा है. महिलाओं के इज्जत से खेलना, कांग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपने पत्नी को तंदूर में जलाना, काश गांधी परिवार समझ पाता, यदि यह सही है तो कांग्रेस के लिए डूब मरने वाली बात है."
चुप रहेंगे या कोई ठोस कार्रवाई भी करेंगे: दीपक प्रकाश
झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी ट्वीट कर कहां कि ‘हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल के सहयोगी और कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का चाल-चरित्र आज जनता के सामने आया है. युवाराज राहुल गाँधी जी और मुख्यमंत्री हेमंत जी क्या इसपर भी चुप्पी साधे रहेंगे या अपने साथी पर कोई ठोस कार्यवाई करेंगे ? झारखंड की जनता को इंतजार रहेगा!
यह तो बस एक झांकी है पूरा पिक्चर बाकीं: सरयू राय
वहीं सरयू राय ने बन्ना गुप्ता की वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे जी के अनुसार हेमंत सरकार के सभी कांग्रेसी मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं. अच्छा काम की झांकी है यह ! हो सकता है पूरा पिक्चर बाक़ी हो. यह तो बस एक झांकी है, पूरा पिक्चर बाक़ी है. इस एक एपिसोड के बाद क़तार में कई खंड एपिसोड संभावित हो सकते हैं.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने दर्ज करायी FIR
वीडियो वायरल होने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को जमशेदपुर के साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ वीडियो वायरल करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही बन्ना गुप्ता ने एसएसपी को पत्र लिखकर बताया है कि मेरी तस्वीर लगाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल की है. साइबर सेल से इसकी जांच करे.
वायरल वीडियो के मामले को कांग्रेस पार्टी ने गंभीरता से लिया है. पार्टी सूत्रों पर भरोसा करें तो पार्टी आलाकमान पूरे मामले को लेकर गंभीर है. हो सकता है कि आज उन पर कोई कार्रवाई की जाए. रविवार की देर शाम मामला सामने आने के बाद देर रात तक झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं तथा प्रदेश प्रभारी के बीच मंथन होता रहा. सोमवार को प्रदेश प्रभारी आलाकमान के सामने पूरी स्थिति रख सकते हैं. हो सकता है कि आज ही कार्रवाई का निर्णय ले लिया जाए.
