रांची (RANCHI): 93 पदों पर केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान में वार्ड अटेंडेंट के लिए बहाली निकाली गई थी. विज्ञापन संख्या 545, 27 जुलाई 2022 को निकाला गया था. जिसमें शारीरिक और कौशल परीक्षा लिया गया था. जिसमें हर परीक्षा में अभ्यर्थियों के द्वारा शत प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया गया. बोर्ड मेंबर के तरफ से लिखित परीक्षा की तैयारी का आश्वासन भी दिया गया, लेकिन रिजल्ट लिस्ट में अभ्यर्थियों का नाम नहीं आकर ऐसे लोगों का नाम आया जो या तो शारीरिक और कौशल परीक्षा में सम्मिलित ही नहीं हुए थे. या फिर डॉक्टर संस्थान के मैट्रन, क्लर्क और कर्मचारी के करीबी हैं.
अभ्यर्थियों के अनुसार केंद्र सरकार के नियमों का उल्लंघन कैसे किया गया है इस बहाली प्रक्रिया में देखिए
1.. सरकार का नियम है की तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की बहाली में एक परीक्षा लेना है, जबकि इसमें दो प्रकार से दौड़ाया गया है, जिसमें प्रथम में 500 मीटर दौड़ाया गया. और द्वितीय में वजन लेकर दौड़ाया गया और कौशल परीक्षा के नाम पर साक्षात्कार भी लिया गया. एक लिखित परीक्षा सीबीटी(CBT) बेस्ड परीक्षा बाकी है.
2. ST,SC,OBC,GENERAL परिणाम लिस्ट नहीं निकाला गया.
3. कौशल परीक्षा में जिन भी उपकरणों के बारे में पूछा जा रहा था वह पहले ही मोबाइल के जरिए वायरल हो चुका था.
4. परीक्षा का रिज़ल्ट 3 दिसंबर 2022 को प्रकाशित किया जाने वाला था, जबकि 7 दिसंबर 2022 को प्रकाशित किया गया और कई लोगों को यह परिणाम लिस्ट 6 दिसंबर 2022 को मिल ही चुका था.
5.डायरेक्टर के द्वारा यह भी कहा गया था कि शारीरिक और कौशल परीक्षा का कोई नंबर नहीं दिया जाएगा और सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में उपस्थित होने का मौका दिया जाएगा. डायरेक्टर की यह बात अखबार में भी प्रकाशित की गई थी.
6.अभ्यर्थियों का परिणाम लिस्ट में नाम नहीं आने पर अभ्यर्थी डायरेक्टर से मिले तो संस्थान के डायरेक्टर के द्वारा उचित कार्रवाई करने के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया और उचित कार्रवाई करने और लिखित परीक्षा सीबीटी में उपस्थित होने का आश्वासन दिया गया, लेकिन अभी तक किसी भी तरह का कोई अग्रसर कार्रवाई नहीं किया गया है. अभ्यर्थियों ने एप्लीकेशन लिखा है कि हम लोगों को लिखित परीक्षा में उपस्थित होने का मौका दिया जाए या बहाली प्रक्रिया को रद्द करके नए सिरे से केंद्रीय सरकार के नियमों के तहत बहाली करने की कृपा की जाए.