लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा जिला के हेसल कुज्जी में बॉक्साइट डंपिंग यार्ड निर्माण कार्य को लेकर काम कर रही निजी कंपनी बीकेबी का का यहां के ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे है. कंपनी पर आरोप लगे हैं कि स्थानीयता और स्थानीय लोगों को महत्त्व देने के बजाय यह बाहरी लोगों को रोजगार दे रही है. आए दिन बीकेबी द्वारा लोहरदगा जिला क्षेत्र में बॉक्साइट खनन और इसके डंपिंग को लेकर काम किया जाता रहा है. बीकेबी कंपनी के ऊपर पहले भी कई गंभीर आरोप पहले भी लगे हैं. इससे पहले कंपनी पर क़ब्रिस्तान को क्षतिग्रस्त कर पेशरार जंगल में बॉक्साइट खनन करने का आरोप लग चुका है. कंपनी पर कब्रिस्तान से शव को हटाकर बॉक्साइट निकाल कर उसे बेचने और लाभ उठाने का भी आरोप है.
कंपनी ने कभी नहीं दी स्थानीय लोगों को प्राथमिकता
बीकेबी के नए कार्य का जोरदार तरीके में लोहरदगा सदर क्षेत्र के इलाके में विरोध देखने को मिल रहा है. इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ददई दुबे, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू लोहरदगा पहुंचे और इस विरोध कार्यक्रम में पहुंचकर हजारों की संख्या में ग्रामीणों के साथ उपस्थित होकर बीकेबी के द्वारा किए जा रहे कार्यों का विरोध किया और कहा कि कंपनी जल्द से जल्द लोहरदगा छोड़ दूसरे इलाकों में जाकर कार्य करें क्योंकि कंपनी ने कभी भी लोहरदगा के लोगों को प्राथमिकता देने का कार्य नहीं किया है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो