खूंटी (KHUNTI): खूंटी थाना क्षेत्र के डुमरदगा गांव में शुक्रवार शाम नामकुम पुलिस को ग्रामीणो ने लगभग डेढ़ घंटे बंधक बनाए रखा. जब इसकी सूचना खूंटी पुलिस व कर्रा थाना की पुलिस को मिली तब पुलिस टीम द्वारा नामकुम पुलिस बंधक से मुक्त कराया गया. पुलिस द्वारा काफी देऱ तक समझाने-बुझाने के बाद नामकुम पुलिस को जाने दिया गया.
ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक नामकुम पुलिस को बनाया बंधक
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार शाम नामकुम थाना पुलिस गांव आयी. बिना ग्राम प्रधान को सूचना दिए एक व्यक्ति से पूछताछ करना चाह रही थी. मिली जानकारी के अनुसार नामकुम पुलिस ने राई मुंडाइन के घर जबरन घुसकर उसके दामाद और बेटी का मोबाइल फोन छीनकर ले जाने लगी. इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली, तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को रोक लिया. जिसके बाद ग्रामीणों काफी देर तक पुलिसकर्मियों को धेरे रखा. ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामसभा में यह निर्णय लिया गया है कि यदी गांव के किसी व्यक्ति से पुलिस पूछताछ करना चाहती है, तो पहले इसकी सूचना ग्राम प्रधान या ग्रामसबा को देनी होगा. लेकिन पुलिस ने इसका पालन नहीं किया, जिस कारण ग्रामीणों ने नामकुम पुलिस कर्मियों को डेढ़ घंटे तक घेरे रखा.
इस मामले में ग्रामप्रधान फगुआ मुंडा ने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे नामकुम पुलिस गांव पहुंची थी,. बगैर ग्रामसभा को सूचना दिए गांव के एक व्यक्ति से पूछताछ करना चाहती थी. पुलिस ने राई मूंडाइन के बेट- दामाद से मोबाइल छीन लिया था. उन्हें थाना आकर मोबाइल लेने की बात कही जा रही थी ग्राम प्रधाना ने कहा कि प्रशासन व ग्रामीण एक दूसरे के पूरक है. लेकिन प्रशासन सहयोग ग्रामीणों को सहयोग नहीं करता है.