साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र पर स्थित मठ्ठिया डेरा गांव में जमीनी विवाद को सुलझाने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. इधर बंधक की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को थाना मे आकर अपनी बात रखने की सलाह दी गई. दरअसल आक्रोशित ग्रामीणों का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने एक पक्ष से मोटी रकम लेकर दुसरे पक्ष को मारपीट कर घायल कर दिया है. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. इधर पुलिस पर लगे आरोपों को लेकर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर कर जांच पड़ताल को पहुंची थी तभी दूसरा पक्ष उग्र हो गया और पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर