साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र से फिर एक बार सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के कदमपुर नामक पहाड़िया गांव के ग्रामीणों ने देर संध्या पशु चोरी के आरोप में एक युवक को बंधक बना लिया. ग्रामीणों के अनुसार युवक कई वर्षों से गांव-गांव जाकर पशुओं को चोरी करता था. लेकिन ग्रामीण चोर को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहे थे, इधर कदमपुर निवासी सिंगराय हासंदा के घर के पास से बीते संध्या अचानक दो बैल गायब हो गया.पीड़ित सिंगराय ने अपनी गाय की खोजबीन जारी रखी,इसी क्रम मे पीड़ित ने गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल मे अपने गाय को बंधा हुआ पाया.
ग्रामीणों ने युवक को बनाया बंधक
जिसके बाद पीड़ित जंगल में छुपकर बैठ गया ताकि वह देख सके कि गाय को किसने बांधा है. इसके बाद घंटो इंतजार करने के बाद आरोपी युवक मुंह में गमछा बांधकर गाय को रस्सी से खोलकर ले जाने लगा.जिसके बाद पीड़ित ने हो हल्ला करते हुए आरोपी युवक को खदेड़कर पकड़ा और उसे बंधक बना लिया.बंधक बनाने के पश्चात गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी युवक को देर शाम से ही गांव के बीचों-बीच एक पेड़ में बांध कर रखा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के कई गांवों से हजारों की संख्यां में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. लेकिन किसी ने तुरंत फोन पर घटना की जानकारी तीनपहाड़ थाना पुलिस को दे दिया.
सूचना मिलते ही दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में राजमहल डीएसपी अनिल कुमार सिंह,तीनपहाड़ थाना प्रभारी मो शाहरुख,राधानग़र थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी,राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर,तालझारी बीडीओ सालखु हेम्ब्रम अतिरिक्त बल को लेकर घटनास्थल पहंची. आक्रोशित ग्रामीणों के चुंगल से आरोपी युवक को छोड वाया. लेकिन ग्रामीणों भी अपने जिद पर अड़े रहे.माहौल को शांत करवाने की कोशिस को लेकर पुलिस प्रशासन के समझाने के बावजूद भीड़ ग्रामीण युवक को छोड़ना नहीं चाह रहे थे. तीनपहाड़ थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से बात चीत कर मामला को शांत करा बंधक युवक को घंटो बाद छोड़वाय गया.घटना को लेकर डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणो द्वारा आवेदन नहीं दिया गया, आवेदन मिलते ही दोषियों पर कठोर-कठोर कार्यवाही की जाएगी.
रिपोर्ट. गौतम ठाकुर