दुमका(DUMKA):आखिरकार विश्व भ्रमण पर निकले स्पेनिश दंपत्ति दुमका से अपने अगले पड़ाव नेपाल के लिए रवाना हो गया. सिरफिरों ने अतिथि देवो भव के देश भारत को बदनाम जरूर किया, लेकिन दुमका जिला प्रशासन की कार्यशैली और अतिथ्यसत्कार ने अमानवीय यातना के शिकार स्पेनिश दंपत्ति का दिल जीत लिया,तभी तो दुमका परिसदन से रवाना होने के पूर्व गैंग रेप की पीड़िता ने जो बातें कही उसे सुनकर जरूर लगेगा कि आखिर भारत को अतिथि देवो भव का देश क्यों कहा जाता है.
अपने संबोधन में पीड़ित महिला ने खुलकर भारत और भारतीयों की तारीफ की
दरअसल 1 मार्च की रात दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र में एक विदेशी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.बुधवार को दुमका परिसदन से स्पेनिश दंपति को जिला प्रशासन ने विदा किया. विश्व भ्रमण पर निकले दंपति अपने अगले पड़ाव नेपाल के लिए रवाना हो गए. पुलिस की सुरक्षा में दंपति को दुमका की सीमा पार कराया जाएगा. सर्किट हाउस से रवाना होने से पूर्व पीड़िता मीडिया के सामने भी आई और उन्होंने खुलकर भारत और भारतीयों की तारीफ की, उन्होंने कहा कि जो हुआ उसमें तमाम भारतीयों का कोई दोष नहीं है.शिकायत उस क्रिमिनल से है जिसने घटना को अंजाम दिया.
पीड़िता ने कहा कि प्रयास होगा कि उस काली रात को छोड़ते हुए वर्तमान जीवन में खुश रहे
वहीं 6 महीने से भारत भ्रमण कर रही स्पेनिश दंपति ने कहा कि उन्हें भारत के कोने कोने में लोगों का प्यार मिला.इसके लिए यहां की सरकार और आम लोगों को जिसने इस विपरीत परिस्थिति में उसका सपोर्ट किया सभी को धन्यवाद दिया. पीड़िता ने कहा की दुमका में जो हुआ उसे भूलना मुश्किल है.इसके बावजूद इसका प्रयास होगा कि उस काली रात को छोड़ते हुए वह अपनी वर्तमान जीवन को जीने का प्रयास करेगी. सर्किट हाउस में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, एसडीओ कौशल कुमार सहित कई अधिकारियों ने स्पेनिश दंपति की सुखद यात्रा की कामना के साथ विदा किया.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+