खूंटी(KHUNTI): प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में 100 जगहों पर आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महाअभियान (पी एम जन मन) के लाभार्थियों से संवाद किया. इस दौरान अड़की प्रखंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना.
अभियान की शुरुआत
15 नवंबर, 2023 को भगवान बिरसा मुंडा की धरती से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना शुरुआत की थी. इस योजना में आदिम जनजाति समुदाय के विकास के लिए 24 हजार करोड़ से अधिक ख़र्च किये जाने वाले हैं. देश के सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले आदिम जनजाति समुदाय को न्याय मिले, इसी को लेकर यह अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत लोगों को आवास, शुद्घ जल, बिजली, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, सड़क और कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. दो महीने पहले शुरू हुए इस अभियान में 8 हजार से अधिक कैम्प लगातार 10 लाख से अधिक लाभार्थी को जोड़ने के प्रयास किया गया. एक मिशन के तहत चल रहे इस अभियान में आज 4700 करोड़ रुपये की योजना की स्वीकृति मिल चुकी है.
केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस रहें मौजूद
खूंटी जिले में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, पशुपति कुमार पारस उपस्थित हुए. केंद्रीय मंत्री द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत पौधा प्रदान कर किया. साथ ही सखी मंडल की दीदियों द्वारा पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस अभियान में 8 हजार से अधिक कैम्प लगातार 10 लाख से अधिक लाभार्थी को जोड़ने के प्रयास किया गया. एक मिशन के तहत चल रहे इस अभियान में आज 4700 करोड़ रुपये की योजना की स्वीकृति मिल चुकी है. यह अभियान एक प्रयास है जिसका मकसद इन जनजातीय समुदायों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करके पीवीटी परिवारों को व्यक्तिगत अधिकारों और बस्तियों को बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करना है. अभियान अवधि के दौरान, आधार कार्ड , सामुदायिक प्रमाणपत्र और जन धन खाते प्रदान किए जाएंगे क्योंकि ये अन्य योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड , पीएम किसान सम्मान निधि , किसान क्रेडिट कार्ड आदि जारी करने के लिए बुनियादी आवश्यकताएं हैं. साथ ही उन्होंने खूंटी जिले के जनजातीय समूहों के लाभुकों को शुभकामनाएं दी और जागरूक होकर उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अग्रसर होने की बात कही.