रामगढ़ (RAMGARH) : रामगढ़ में ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे का आरोप लगाया है. मामला गोला प्रखंड क्षेत्र का है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन भी सौंपा है. ग्रामीणों ने आवेदन में आशंका जताई है कि अगर इसी प्रकार भू माफियाओं का हौसला बुलंद रहा तो भविष्य में तिरला रोड के अतिक्रमण की भी संभावना है. आवेदकों ने अंचलाधिकारी से इस संबंध में आग्रह किया है कि समय रहते इसपर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भू माफियाओं को एक सबक मिल सके. साथ ही वे भविष्य में अवैध सरकारी जमीन के अतिक्रमण के बारे सोंच भी ना सके.
आवेदन में कही ये बात
ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उपरोक्त जमीन पर वर्षों से आदिवासियों द्वारा अपने मवेशियों को चराया जाता रहा है और मवेशियों को पानी पिलाया जाता रहा है. इधर कुछ दिनों से बाहरी भू माफियाओं द्वारा तिरला रोड के किनारे की जमीन को अवैध कब्जे के उद्देश्य से उक्त जमीन पर खुदाई कराई जा रही है. आदिवासी ग्रामीणों के द्वारा इसका पुरजोर विरोध के वो अवैध खुदाई अनवरत जारी है. अपना देखना ये है की ग्रामीणों द्वारा किए गए शिकायत पर अधिकारी क्या कार्यवाई करते है.
रिपोर्ट: जयंत कुमार