रामगढ़ (RAMGARH) : भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सौंदा बस्ती में शनिवार की शाम विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि बितका बाउरी की हत्या से लोगों में खासा आक्रोश रहा. रविवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में लोग सड़क पर जम गये और पतरातू-भुरकुंडा सड़क को जाम कर दिया गया. लोग बितका बाउरी के हत्यारों की गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. हत्या के विरोध में पोड़ा गेट को भी स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया. जिससे सीसीएल में कोयले का ट्रांंसपोर्टिंग प्रभावित हुआ. ट्रांंसपोर्टिंग कई घंटे ठप रहने से सीसीएल को लाखों का नुकसान हुआ है, वहीं मामले को लेकर पतरातू, बासल और भुरकुंडा की पुलिस सौंदा बस्ती में जमी रही. लेकिन लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों पर अड़े रहे.
विधायक अंबा प्रसाद ने परिजनों का बंधा ढांढस
दोपहर बाद विधायक अंबा प्रसाद सौंदा बस्ती पहुंची. यहां उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया. मुआवजे और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर भुरकुंडा ओपी में द्विपक्षीय वार्ता हुई. जिसमें पतरातू एसडीपीओ बीरेन्द्र चौधरी ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. वहीं अंबा प्रसाद ने मृतक के परिजनों हर संभव आर्थिक सहयोग दिलाने की बात कही.
अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर हटा सड़क जाम
आश्वासन मिलने के बाद शाम 03:30 बजे जाम हटा लिया गया. मृतक के परिजनों ने पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सड़क सुबह लगभग छह बजे से शाम 3:30 बजे तक जाम रहा. आवागमन ठप होने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़