टीएनपी डेस्क: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अभियान जारी है.पूरे देश में यह अभियान जोर-शोर से चल रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई यह योजना पूरे देश में चलाई जा रही है .किसी-किसी राज्य में इसकी गति थोड़ी धीमी है लेकिन अधिकांश राज्यों में इसका अच्छा परिणाम दिख रहा है.इस यात्रा की शुरुआत 15 नवंबर से हुई है.
जानिए विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान को विस्तार से
पिछले 15 नवंबर यानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी से इस अभियान की शुरुआत की थी.इसका लक्ष्य प्रत्येक पंचायत से होकर गुजरना है.पूरे देश में यह कार्यक्रम चल रहा है.ताजा जानकारी के अनुसार अभी तक 8 करोड लोगों तक यह अभियान पहुंच बन चुका है.इसके तहत केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जा रहा है.जिन लोगों ने पात्रता के बावजूद अभी तक योजनाओं का लाभ नहीं लिया है,उन्हें लाभ देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और सहयोग किया जा रहा है.भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय इकाई के द्वारा इस अभियान की मॉनिटरिंग हो रही है.
झारखंड में क्या स्थिति है इस अभियान का
झारखंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम चल रहा है लेकिन भाजपा नेताओं को यह महसूस हो रहा है कि राज्य सरकार की जो मशीनरी है वह इस यात्रा अभियान में बहुत दिलचस्पी नहीं ले रही है.फिर भी इसे तेजी से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.झारखंड में भाजपा के नेताओं को इस कार्यक्रम में लगाया गया क्योंकि यह केंद्र सरकार का कार्यक्रम है, इसलिए सांसद और विधायकों को विशेष रूप से इसमें लगाया गया है. उल्लेखनीय की 25 जनवरी तक इस अभियान को पूरा होना है.