जमशेदपुर (Jamsedpur):-8 अगस्त को जमशेदपुर कदमा के उलियान में शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस मनायी जाएगी . इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. अलग-अलग पार्टियों के बड़े नेताओं के साथ साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस बार आएंगे औऱ शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देंगे.
जिले के डीसी और एसपी ने लिया जायजा
तैयारियों को जायजा लेने खुद जिले के उपायुक्त मंजू नाथ भजंत्री, एस एस पी प्रभात कुमार और तमाम पदाधिकारी पहुंचे औऱ इसका जायजा लिया . सभी ने समाधि स्थल, प्रतिमा स्थल और सभा स्थल का निरीक्षण किया. उपयुक्त मंजू नाथ भजंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है, सोनारी एयर पोर्ट से लेकर कदमा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया है. वही जिले के एस एस पी प्रभात कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा को लेकर तमाम पुलिस फोर्स को एलर्ट कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के रूट पर विशेष ध्यान दिया गया है, वही निर्मल महतो के श्रद्धांजलि सभा को देखते हुए सभा स्थल पर पार्किंग से लेकर तमाम सुविधाएं जिला पुलिस की ओर से पूरी कर ली गई है ताकि किसी को किसी तरह की परेशानियों का सामना किसी को न करना पड़े.
आजसू भी तैयारियों में जुटी
शाहीद निर्मल महतो के श्रद्धांजलि सभा को लेकर आजसू भी पूरी तरह तैयारियों में जुट गई है. पूर्व मंत्री राम चंद्र सहिस ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि शहिद निर्मल महतो आजसू के संस्थापक थे जिसे ध्यान में रखते हुए उस दिन आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो, पार्टी के तमाम विधायक और नेता शहर पहुंचेंगे, सुदेश महतो पहले बुद्ध टैम्पल के बगल मैदान में एक सभा कर आजसू कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाएंगे, जिसके बाद सभी शाहीद स्थल से लेकर समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देंगे.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा