रांची (RANCHI) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लिया है. प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने हेमंत सोरेन को शपथ दिलाई है. इस दौरान हेमंत सोरेन के गले में परंपरागत गमछा देखने को मिला.
हेमंत सोरेन जैसे ही शपथ लेने पहुंचे इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, क्योंकि इंडी गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद पहले मुख्यमंत्री पद के शपथ हेमंत सोरेन ने लिया और अब विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण हुआ है.