रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के षष्ठम सत्र का पहला दिन है. इस दौरान सभी 81 विधायकों का शपथ ग्रहण होना है. प्रोटेन स्पीकर स्टीफन मरांडी सभी नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्य की शपथ ग्रहण कर रहे हैं. इस दौरान पहली बार विधानसभा पहुंचे जयराम महतो ने कुरमाली भाषा में शपथ लिया है.
जयराम महतो जब विधानसभा भी पहुंचे तो बाहर सीढ़ी पर माथा टेक कर प्रणाम किया था. इसके बाद जब अंदर शपथ ग्रहण शुरू हुआ और जयराम महतो का जैसे ही नाम बुलाया गया. तो जयराम महतो ने पूरा शपथ नागपुरी भाषा में लिया. साथ ही अंत में तमाम वीर शहीद को नमन किया है.
बता दें कि जयराम महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. एक लंबे संघर्ष और आंदोलन की उपज जयराम महतो है. अब तक सड़क पर और विधानसभा के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करते दिख रहे थे. लेकिन अब इस सदन में अपनी आवाज बुलंद करेंगे. जहां से झारखंडियों के हित की योजना और तमाम विधेयक पास किया जाता है.