रांची(RANCHI):सरकारी राशि गबन कर यानी घोटाला करने वाले एक व्यक्ति को 22 साल बाद सजा मिली है. सीबीआई जांच हुई थी.गबन के इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया है. जानिए पूरा मामला क्या था.
जानिए क्या है मामला और कितने का था घोटाला
यह मामला है चांडिल डैम साइट पर एप्रोच रोड बनाने से जुड़ा हुआ. जानकारी के अनुसार रोड बनाने के नाम पर फर्जी तरीके से 1 लाख 17 हजार रुपए अवैध तरीके से निकाल लिए गए थे. इस मामले में अमन नाथ गुप्ता आरोपी थे. सीबीआई से जुड़े इस मामले में अभियोजन पक्ष ने कोर्ट के समक्ष साक्ष्य पेश किए.
50 हजार रुपए का लगा जुर्माना
इसके अलावे गवाह गुजारे गए. कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा और 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. अगर जुर्माना की राशि जमा नहीं की गई तो एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. इस मामले के दोषी अमन नाथ गुप्ता पिछले 5 मई से जेल में बंद है.