देवघर(DEOGHAR):झारखंड में आज 30 जून को हूल दिवस मनाया जा रहा है.अंग्रेजों के दमनकारी नीतियों के खिलाफ 1855 में विगुल फूकने वाले संताल आदिवासी सिदो कान्हो को याद किया जा रहा है. देवघर में भी विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और नेताओं की ओर से फोटों पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया.
हूल दिवस पर याद किये गये शहीद सिदो कान्हो
जहां एक ओर कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता की मौजूदगी में हूल दिवस मनाया गया. और सिदो कान्हो,चांद भैरव की ओर से अंग्रेजों के खिलाफ हुई लड़ाई और बलिदान को याद कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया.
कांग्रेस और जेएमएम कार्यालय में किया गया माल्यार्पण
वहीं दूसरी तरफ नगर स्टेडियम में जेएमएम ने भी हूल दिवस पर शहीदों के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. जेएमएम जिलाध्यक्ष, केंद्रीय समिति सदस्य, महानगर अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और महिलाएं शामिल हुई. सभी ने सिदो कान्हो के सपना का झारखंड बनाने का संकल्प लिया.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा