रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे.13 और 20 नवंबर को मतदान होंगे. 23 नवंबर को मतगणना होगी. झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. भारत निर्वाचन आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है. सारा शेड्यूल जारी हो गया है. इधर रांची के उपायुक्त पद पर वरुण रंजन की नियुक्ति कर दी गई है. राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से सहमति के बाद वरुण रंजन को नया उपायुक्त बनाया है.
वरुण रंजन ने तत्काल रांची समाहरणालय पहुंचकर प्रभार संभाल लिया है. उल्लेखनीय है कि मंजूनाथ भजंत्री के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड सरकार को कार्रवाई के लिए लिखा था. भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी 15 अक्टूबर को ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मिलकर उन्हें चुनाव कार्य से मुक्त करने की मांग की थी. इधर राज्य सरकार ने वरुण रंजन को रांची के उपायुक्त पद पर तैनात किया है. उन्होंने वर्तमान उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री से प्रभार ले लिया है.