धनबाद(DHANBAD):आज धनबाद रेलवे स्टेशन पर लोग पहली बार वंदे भारत ट्रेन का दीदार करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन उद्घाटन कर दिया है. हावड़ा वंदे भारत स्पेशल 2:30 बजे धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचेगी. धनबाद में पहले दिन ट्रेन 20 मिनट रुकेगी और उसके बाद रवाना हो जाएगी. इस ट्रेन का बैंड बाजे के साथ स्वागत किया जाएगा. धनबाद होकर चलने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी.
धनबाद होकर चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी की है
धनबाद स्टेशन पर सांसद ढुल्लू महतो, विधायक राज सिन्हा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर हावड़ा के लिए रवाना करेंगे. धनबाद होकर चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी की है. कोडरमा और पारस नाथ भी ट्रेन का स्वागत किया जाएगा. कई संगठन के लोग भी वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करेंगे. 18 सितंबर से यह ट्रेन नियमित रूप से गुरुवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलेगी. हावड़ा गया वंदे भारत सुबह 6:50 बजे हावड़ा से खुलेगी और 9:43 बजे धनबाद पहुंचेगी. दोपहर 12:30 बजे गया यह ट्रेन पहुंचेगी. धनबाद में यह ट्रेन 5 मिनट रुकेगी. बाकी स्टेशनों पर दो-दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है.यह अलग बात है की राजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी से भी महंगी है गया हावड़ा वंदे भारत ट्रेन. वंदे भारत से धनबाद से हावड़ा जाने के लिए यात्रियों को1735 रुपए देना होगा. चेयर कार के लिए 990 लगेंगे.
पेड़ गिरने से ट्रेन में लगी आग
इधर यह भी सूचना मिली है कि आसनसोल रेल डिवीजन के सीतारामपुर लिंक और कुल्टी लिंक केबिन के बीच पटना से धनबाद आ रही 13332 इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन पर शनिवार को पेड़ की डाल टूटकर गिर गई. डाल गिरने से जोरदार आवाज के साथ पेंटो से चिंगारी निकली. डाल जलने लगी. घटना के चलते करीब डेढ़ घंटे तक पटना धनबाद इंटरसिटी रुकी रही. इंजन से धुवा निकलते देख चालक दल ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए pento को डाउन कर दिया. ट्रेन रुकते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. लोग नीचे उतर गए. इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ. घटना शनिवार अपराह्न 3:30 बजे की है.घटना की जानकारी मिलने पर रेल अधिकारी और कर्मचारी तुरंत सीतारामपुर लिंक केबिन के समीप पहुंचे. आग बुझाने और डाल को काटकर हटाने का काम शुरू हुआ. यह भी सूचना मिल रही है कि घटना के तुरंत बाद ही बारिश शुरू हो गई. इस वजह से आग फैल नहीं पाई. बचाव कार्य शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो