धनबाद(DHANBAD): वंदे भारत ट्रेन की चर्चा एक बार फिर तेज हुई है. इस बार चर्चा अधिक किराए की वजह से नहीं, ताबड़तोड़ लोकार्पण के कारण भी नहीं हो रही है. दरअसल, हो रही है इस ट्रेन के स्पीड को बढ़ाने की तैयारी को लेकर. अब यह ट्रेन 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक से चलाने की तैयारी की जा रही है. रेलवे बोर्ड "मिशन रफ्तार" के तहत दिल्ली -हावड़ा और दिल्ली -कोलकाता के बीच के डिस्टेंस को सिर्फ 12 घंटे में तय करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है. इसके लिए रेलवे दोनों रेलमार्गों पर वंदे भारत ट्रेनों की रफ्तार 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा करने जा रहा है. इसके लिए रेलवे नई तकनीक का इस्तेमाल करेगा. जानकारी के अनुसार दिल्ली -कानपुर वाया लखनऊ सेक्शन पर नई पर्यवेक्षी नियंत्रण एवं डाटा अधिग्रहण (स्काडा) तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार इसके लिए इसी महीने टेंडर निकाल दिए गए है.
इससे दिल्ली, कानपुर और लखनऊ रेलवे स्टेशनों पर स्काडा कंट्रोल रूम से ओवरहेड इक्विपमेंट की निगरानी और नियंत्रण किया जा सकेगा. वंदे भारत ट्रेनों में हाई पिकअप होने से ओवरहेड इक्विपमेंट ट्रिप होने की समस्या को देखते हुए उक्त रेल मार्ग पर सब स्टेशनों को दोगुना क्षमता का बनाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इससे बंदे भारत ट्रेन को सेमी हाई स्पीड रफ्तार से दूरी तय करने के लिए पर्याप्त बिजली मिल सकेगी और ओवरहेड रिक्रूटमेंट में ट्रिपिंग की समस्या खत्म हो जाएगी. यह भी जानकारी मिली है कि रेलवे बोर्ड ने दिल्ली -कोलकाता सहित दिल्ली मुंबई रेलमार्गों पर स्काडा तकनीक लगाने के निर्देश जारी कर दिए है. यह अलग बात है कि बंदे भारत ट्रेन को सफल करने के लिए रेलवे ताबड़तोड़ प्रयास कर रहा है. वंदे भारत ट्रेन के किराए पर सवाल किये जा रहे है. कहा जा रहा है कि किराया अधिक है. तुलना तो राजधानी एक्सप्रेस से की जा रही है.
धनबाद के एक रेल यात्री के अनुसार धनबाद से हावड़ा का फर्स्ट एसी का राजधानी में किराया 1595 है, जबकि वंदे भारत से धनबाद से हावड़ा जाने में एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रियों को 1735 रुपए चुकाने पड़ते है. धनबाद से हावड़ा के लिए चेयर कार में वंदे भारत का किराया ₹990 है. जबकि राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी का किराया सिर्फ 860 रुपए है. बात इतनी ही नहीं है, राजधानी की तरह वंदे भारत एक्सप्रेस शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रेस से भी महंगी है. शताब्दी एक्सप्रेस में धनबाद से हावड़ा चेयर कार का किराया 960 रुपए और एक्सक्यूटिव क्लास का किराया 1470 रुपए है. हालांकि बेस फेयर देखे तो राजधानी एक्सप्रेस का किराया वंदे भारत से अधिक है ,परंतु कैटरिंग चार्ज के कारण बंदे भारत ने राजधानी एक्सप्रेस के किराए को पीछे छोड़ दिया है. यह बात भी सही है कि गया -हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस धनबाद से हावड़ा जाने में अन्य ट्रेनों की अपेक्षा कम समय लेती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो