धनबाद(DHANBAD) : धनबाद होकर गुजरने वाली हावड़ा -गया वंदे भारत एक्सप्रेस में "नो फूड" का विकल्प चुनने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है. लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं, इसके पीछे वजह किराया है. किराया अधिक होने के कारण यात्री बिना कैटरिंग चार्ज के टिकट की बुकिंग करा रहे है. बिना कैटरिंग का चार्ज दिए वंदे भारत से हावड़ा जाने का किराया 300 से 370 रुपये कम लगेंगे. धनबाद से गया के किराया में 350 से ₹400 तक की बचत हो सकती है. बुकिंग के समय नो फूड का विकल्प जो यात्री चुन रहे हैं, उन्हें कैटरिंग चार्ज का भुगतान नहीं करना पड़ रहा है. धनबाद होकर पहली वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को पटरी पर दौड़ी. ट्रेन हावड़ा से धनबाद होते हुए गया पहुंची थी.
अप ट्रेन 7 मिनट देरी से धनबाद पहुंची थी. हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस के पहले दिन यात्रियों का टोंटा रहा. 1000 से अधिक सीटें खाली थी. शाम में ट्रेन गया से चलकर हावड़ा लौटी. डाउन में ट्रेन गया से चलकर 15 मिनट पहले धनबाद पहुंच गई थी. हावड़ा जाने के लिए भी धनबाद से चेयर कार में 783 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 65 सीटें खाली रह गई थी. करंट बुकिंग के जरिए इन टिकटों की बुकिंग का विकल्प दिया गया था. गया से हावड़ा पहुंची वंदे भारत का कोच इंडिकेशन बोर्ड गलत सूचना दे रहा था. जिसकी वजह से यात्रियों को कोच तक पहुंचने में परेशानी हुई. बाद में कोच इंडिकेशन बोर्ड की सूचना को सही किया गया. बुधवार से ही गोमो होकर पटना-टाटा वंदे भारत ट्रेन की भी शुरुआत हुई है. वंदे भारत ट्रेन का कराया काम करने की मांग लगातार उठ रही है.
यह बात अलग है कि राजधानी एक्सप्रेस में डायनेमिक फेयर लागू है. बावजूद धनबाद से हावड़ा का फर्स्ट एसी का राजधानी में किराया 1595 है, जबकि वंदे भारत से धनबाद से हावड़ा जाने में एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रियों को 1735 रुपए चुकाने होंगे. धनबाद से हावड़ा के लिए चेयर कार में वंदे भारत का किराया ₹990 रखा गया है. जबकि राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी का किराया सिर्फ 860 रुपए है. बात इतनी ही नहीं है, राजधानी की तरह वंदे भारत एक्सप्रेस शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रेस से भी महंगी है. शताब्दी एक्सप्रेस में धनबाद से हावड़ा चेयर कार का किराया 960 रुपए और एक्सक्यूटिव क्लास का किराया 1470 रुपए है. हालांकि बेस फेयर देखे तो राजधानी एक्सप्रेस का किराया वंदे भारत से अधिक है, परंतु कैटरिंग चार्ज के कारण वंदे भारत ने राजधानी एक्सप्रेस के किराए को पीछे छोड़ दिया है. यह बात भी सही है कि गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस धनबाद से हावड़ा जाने में अन्य ट्रेनों की अपेक्षा कम समय लेगी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो