गिरिडीह (GIRIDIH): झारखंड में साइबर अपराधियों पर पुलिस लगातार नकेल कसने की तैयारी कर रहा है. हाल के दिनों में गिरिडीह पुलिस लगातार साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में आज गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मी के नेतृत्व में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अलग-अलग थानों में छापेमारी कर 6 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने कई सारे मोबाइल फॉन समेत भारी मात्रा में पैसे, पासबुक औऱ चेक बरामद किए है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
जानकारी देते हुए गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरिडीह में साइबर अपराधियों के द्वारा अलग-अलग हथकंडे आपनाकर ठगी करने की जानकरी मिल रही थी. इसी सूचना के आधार पर उन्होंने साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग थाना से 6 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. जांच में पाया गया कि ये सभी साइबर अपराधी ओकलुट लोकांटो औऱ स्कोका जैसे ऐप की मदद से लोगों को न्यूड वीडियो कॉल किया करते थे. औऱ उनका फोटो लेकर उनसे ठगी किया करते थे. बताते चले कि हाल के दिनों में गिरिडीह पुलिस ने अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर करिब 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की इस ताबड़ तोड़ कार्रवाई से तो यह लग रहा है कि, गिरिडीह से जल्द ही साइबर क्राइम का मामला पूरा तरह समाप्त हो जाएगा.
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने जीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र के साठीबाद निवासी पवन कुमार मंडल, सरिया थाना इलाके के केशवारी निवासी लव कुमार मंडल, डुमरी थाना क्षेत्र के नारंगी निवासी सतीश मंडल, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह निवासी छोटी कुमार मंडल, डुमरी थाना क्षेत्र के नावाडीह का रहने वाला क्रिश कुमार मंडल और बिरनी थाना क्षेत्र के बराय गांव निवासी सोनू कुमार मंडल शामिल हैं. इन 6 शातिर साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 8 लाख 29 हजार 600 नगद, 12 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड, 21 एटीएम कार्ड, 12 पासबुक, 6 चेक बुक, 4 पैन कार्ड और 2 आधार कार्ड बरामद किया है.
