देवघर(DEOGHAR): देवघर साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 8 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. रिजवान अंसारी,पिंटूटू कुमार दास,सचिन कुमार दास,मनोज मंडल, विनोद महरा,सलीम अंसारी, जाहिद अंसारी और संतोष कुमार यादव नामांक शातिर साइबर अपराधियों को पुलिस ने पत्थड्डा, सारठ,सारवां और मोहनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इन सभी द्वारा सरकारी, गैर सरकारी एवं विभिन्न कंपनियों से वेबसाइट के लूप होल्स को चिन्हित कर भोले भाले लोगों को झांसे में लेकर ठगी किया करते थे. इसके अलावा एटीएम बंद, कैशबैक का लालच देकर या फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी किया करते थे. पुलिस ने इनके पास से 18 मोबाइल, 32 फर्जी सिम कार्ड और दो एटीएम बरामद किए हैं.
इन साइबर अपराधियों पर पहले से भी कई मामले दर्ज
अभियुक्त संतोष कुमार यादव ,सचिन कुमार दास, मनोज मंडल और पिंटू कुमार दास पर साइबर थाना में सुसंगत धाराओं में मामला भी दर्ज है. लगातार हो रहे साइबर अपराधिक घटनाओं को कम करने के लिए साइबर थाना पुलिस द्वारा अपील भी की जा रही है. पुलिस ने किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आने पर अपनी कोई निजी जानकारी साझा नहीं करने के अलावा इंनटरनेट सर्च इंजन, गूगल ऐड एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिए गए कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर पर भरोसा नहीं करने की भी अपील की जा रही है. इसके अलावा किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक या यूआरएल क्लिक करने के अलावा किसी अनजान ऐप को डाउनलोड नहीं करने की भी अपील की जा रही है. साइबर अपराध के शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 19 30 और www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज करवाएं. पुलिस ने अगर अपने आसपास साइबर अपराध ही रही है तो उसे फैलने से रोकने के लिए 9798302117 पर गुप्त रूप से संज्ञान में ला सकते हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर