रांची(Ranchi) बागेश्वर महाराज के द्वारा कुंआरी महिलाओं को खाली प्ल़ौट बताने पर झारखंड की राजनीति गर्म होती नजर आ रही है, झामुमो ने बाबा के बयान पर कड़ा एतराज जताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस बयान को महिलाओं के मान सम्मान से खिलवाड़ बताया है. उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी भाजपा नेता ने बागेश्वर महाराज की आलोचना नहीं की. उस बयान पर खेद नहीं जताया, जबकि कायदे से भाजपा को बागेश्वर महाराज के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी. लेकिन भाजपा इस बाबा के खिलाफ कार्रवाई की सोच भी नहीं सकती, क्योंकि उसके सारे नेता इसी बाबा के दरबार में सिर झुकाते हैं, दरबार सजाते हैं, इसमें गिरिराज सिंह, सुशील मोदी से लेकर मनोज तिवारी तक शामिल है. यही कारण है कि इस महिला विरोधी बयान के बावजूद भाजपा नेताओं को कुछ सुझ नहीं रहा है, वह इस बयान पर खेद जताने की हिम्मत तक नहीं कर पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आखिर महिलाओं के मान सम्मान को धत्ता बताने वाले इस बाबा के बयान पर भाजपा की महिला प्रवक्ताओं की ओर से चुप्पी क्यों साध ली गयी है. सुप्रियो ने इस मामले में तत्काल महिला आयोग से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की है.